
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की जा रही संगोष्ठी
दया शंकर चौधरी
* लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 अप्रैल को होगी 'प्रथम औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी'
* उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह करेंगे सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों तथा प्रगतिशील बागवानों का सम्मान
लखनऊ। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ.वी.बी. द्विवेदी ने बताया कि प्रगति के पथ पर उद्यान विभाग के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल 28 अप्रैल को मार्स ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में 'प्रथम औद्यानिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में कल 28 अप्रैल को पूर्वान्ह 11:00 बजे किया गया।
निदेशक डॉ.वी.बी. द्विवेदी ने बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने विकास और नवाचार के क्षेत्र में स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया। इसमें विभाग की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ जिन्होंने विभाग के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है ऐसे 50 सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा 50 प्रगतिशील बागवानों को सम्मानित किया गया।
निदेशक ने बताया कि पांच दशकों में उद्यान विभाग ने किसानों की आय बढ़ाने, उत्पादन में गुणवत्ता लाने और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों और बागवानों के हित में सतत् प्रयासरत है और आने वाले वर्षों में भी नवाचार और आधुनिक तकनीक को अपनाकर प्रदेश को औद्यानिक के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। 50 वर्षों में उद्यान विभाग ने सब्जी, फल, पुष्प और औषधीय फसलों के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल उत्पादन बढ़ा है, बल्कि बागवानों की बाज़ारों तक सीधी पहुँच सुनिश्चित हुई है। विविध औद्यानिक फसलों के प्रसंस्करण, भंडारण और विपणन की योजनाओं ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में मदद की है।
उन्होंने बताया कि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के माध्यम से विभाग उन व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट करना चाहता है, जिन्होंने उद्यानिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ प्रगतिशील बागवानों को भी उनके नवाचार और श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा नवाचारों पर चर्चा कर किसानों और बागवानों के लिए तकनीकी सत्र आयोजित होगा। गोष्ठी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).