गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव 5 एवं 6 जनवरी मनाया जाएगा
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव 5 एवं 6 जनवरी 2025 को श्री गुरु सिंह सभा नाका हिंडोला डी ए वी इंटर कॉलेज एवं यहिया गंज गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 5 जनवरी को शाम गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 6:30 बजे से 11:00 बजे तक दीवान सजा। जिसमे रहिरास साहिब के पाठ के बाद हजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने आरती एवं शबद कीर्तन गायन किया। ज्ञानी गुरजिंदर सिंह साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के जीवन की कथा का व्याख्यान किया। रात्रि 8:00 से 11:00 तक एक कवि दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें पंथक कवि चरनजीत सिंह चंन लुधियाना वाले, इंजीनियर करमजीत सिंह नूर पाठक कवि, जमीर अली जमीर मलेरकोटला वाले, डॉक्टर हरी सिंह जाचक लुधियाना वाले, सरदार राछपाल सिंह पाल जालंधर से विशेष रूप से पधार कर अपनी जोशीली कविताओं से संगत को निहाल किया।
आज 6 जनवरी को प्रातः 5:00 से 10:00 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में दीवान सजेगा जिसमें पवित्र आसा की वार का शबद कीर्तन भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर वाले गायन करेंगे। आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आधे घंटे के सजीव प्रसारण के उपरांत पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी को श्रद्धालु शबद कीर्तन गायन करते हुए डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में सजे पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पालकी साहिब में प्रकाश किया जाएगा विशेष रूप से पधारे रागी जत्था भाई अरविंदर सिंह नूर हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर शबद कीर्तन और ज्ञानी अंग्रेज सिंह मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली वाले कथा व्याख्यान का कार्यक्रम आरंभ होगा।
इस कार्यक्रम में माता गुजरी सत्संग सभा की समस्याएं,सिमरन साधना परिवार के बच्चे भी शब्द कीर्तन गायन करेंगे जो सायं 4:30 बजे तक चलेगा। सायंकाल का कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब यहिया गंज में 6:30 बजे से आरंभ होगा जो रात्रि 1:30 तक चलेगा जिसमें हजूरी रागी भाई अरविंदर सिंह जी नूर भाई सुखजीत सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर ज्ञानी अंग्रेज सिंह जी मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली, भाई करनैल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा यहियागंज ज्ञानी जगजीत सिंह जाचक प्रचारक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब अपने कथा व्याख्यान एवं कीर्तन द्वारा समूह संगत को निहाल करेंगे शब्द कीर्तन कथा व्याख्यान के कार्यक्रम के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर फूलों की वरखा की जाएगी समाप्ति के उपरांत गुरु का लंगर भी वितरित किया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).