भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, 53 लोगों की हुई मौत
लखनऊ। नेपाल तिब्बत सीमा पर आज मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। जिसकी वजह से कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 अन्य घायल हो गए। बता दें कि भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि उसका असर बिहार से लेकर असम तक में दिखाई दिया। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे।
कहां-कहां महसूस हुए झटके: नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में तड़के तेज झटके महसूस किए गए जिसका असर बिहार, पश्चिम बंगाल और असम तक में देखा गया। हालांकि, भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे बताया जा रहा है। सामाचार एजेंसी के मुताबिक, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, जिगाज़े में डिंगरी के चांगसुओ टाउनशिप में स्थित टोंगलाई गांव में कई घर ढहने की सूचना मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल से 84 किमी उत्तर-पश्चिम में लोबुचे रहा और इसकी गहराई 10 किमी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, काठमांडू में भी जोरदार झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से काठमांडू हिल गया। लोग सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
'बिस्तर और खिड़कियां हिलने लगी': काठमांडू की रहने वाली मीरा अधिकारी ने बताया कि मैं सो रही थी (जब भूकंप आया)। बिस्तर हिल रहा था और मुझे लग रहा था कि मेरा बच्चा बिस्तर हिला रहा है और मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन खिड़की के हिलने से मुझे लगा कि भूकंप आया है। फिर मैंने जल्दी से अपने बच्चे को बुलाया और उसे लेकर घर से बाहर खुले मैदान में आ गई।
महाराष्ट्र में महसूस हुए थे झटके: इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। अधिकारियों ने बताया था कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि भूकंप तड़के चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया। तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).