
नीट परीक्षा में सिख परीक्षार्थी को कृपाण सहित प्रवेश न देना धार्मिक स्वतंत्रता का हनन
दया शंकर चौधरी
* एलजी पीसी अध्यक्ष आर. एस. बग्गा ने परीक्षा केन्द्र प्रशासन के कृत्य को निंदनीय बताया
* कड़ा - कृपाण धारण करना सिक्ख परंपरा की धार्मिक पहचान: एलजीपीसी महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी
* एलजीपीसी अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्र व्यवस्थापक से मिलकर अपनी कार्यवाही की अगली रणनीति करेगा तय करेगा: हरपाल सिंह जग्गी
लखनऊ। चारबाग स्थित श्री जयनारायण पीजी कॉलेज में रविवार को सम्पन्न हुई नीट परीक्षा में एक सिख परीक्षार्थी को कड़ा - कृपाण पहनकर प्रवेश न दिये जाने का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। परीक्षा में कड़ा - कृपाण पहनकर प्रवेश न दिये जाने से आहत सिख युवक अपने पिता स. सतवीर सिंह के साथ कल सोमवार को लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एलजीपीसी) अध्यक्ष स. राजेन्द्र सिंह बग्गा से गुरुद्वारा नाका हिंडौला स्थित उनके कार्यालय में मिला एवं पीड़ित सिख युवक ने उन्हें प्रवेश के दौरान की पूर्ण घटना से अवगत कराया।
सिख युवक ने बग्गा को बताया कि उसने केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा संचालन से जुड़े अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से कड़ा - कृपाण पहनकर प्रवेश दिये जाने का बार बार आग्रह किया। वह लगभग एक घंटा बीस मिनट तक प्रवेश द्वार से ऑफिस तक 4-5 बार चक्कर लगाकर प्रवेश का आग्रह करता रहा लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी। प्रवेश देने के बजाय परीक्षा संचालन प्रशासन ने अपने तुगलकी फरमान में परीक्षार्थी को केन्द्र से बाहर जाने का आदेश दिया। हताश एवं मानसिक रूप से परेशान सिख युवक ने पास के एटीएम पहुंचकर लगभग 1:25 बजे अपनी कृपाण - कड़ा उतारकर अपनी माता जी को दिया तब कही जाकर उसे प्रवेश दिया गया। उसने बताया कि इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उसका काफी सहयोग किया। लेकिन केन्द्र व्यवस्थापक सहित परीक्षा संचालन से जुड़े सदस्यों का दिल नही पसीजा।
पीड़ित सिख युवक से इस घटना की पूर्ण जानकारी लेने के बाद एलजीपीसी अध्यक्ष बग्गा ने कहा कि केन्द्र प्रशासन द्वारा कड़ा-कृपाण के साथ सिख युवक को प्रवेश न देना धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करके उन्होने सिक्खों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। एलजीपीसी सिख धर्म की आस्था से जुड़े इस प्रकरण को गंभीरता से ले रहा है। परीक्षा केन्द्र प्रशासन का यह कृत्य निंदनीय है। शीघ्र ही परीक्षा केन्द्र प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी
एलजीपीसी अध्यक्ष से मिलने के बाद पीड़ित सिख युवक ने अपने पिता संग एलजीपीसी महामंत्री एवं कार्यवाहक अध्यक्ष स. हरपाल सिंह जग्गी से मुलाकत कर इस घटना की जानकारी दी। उन्होने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापक से फोन पर वार्ता कर इस संवेदनशील घटना के बारे में बताते हुए एलजीपीसी द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से अवगत कराया एवं कहा कि यह प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। जग्गी ने उन्हें बताया कि इस प्रकरण के सम्बन्ध में एक प्रतिनिधि मण्डल एलजीपीसी अध्यक्ष स. राजेन्द्र सिंह बग्गा के नेतृत्व में आपसे मिलेगा उसके बाद इस संवेदनशील प्रकरण पर आगामी निर्णय लिया जायेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).