
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने अर्जित की एक उल्लेखनीय उपलब्धि
दया शंकर चौधरी
गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अपने अंतिम चरण में पहुंचा
लखनऊ। रेल यातायात के कुशल और समयबद्ध परिचालन की दिशा में सदैव की भांति अपनी संकल्पित एवं निष्ठावान भूमिका का निर्वहन करते हुए शनिवार 26 अप्रैल को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा एक उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई। जिसके अंतर्गत मंडल के लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड पर स्थित गंगा पुल (ब्रिज संख्या 110) पर विगत 20 मार्च 2025 से चल रहे रखरखाव एवं मरम्मत के कार्य को जिसे संपन्न करने की निर्धारित अवधि 30 अप्रैल (कुल 42 दिन) थी। यह कार्य अपने निर्धारित समय से पहले ही संपन्न होने के अपने अंतिम चरण में है तथा इसे 28 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य के तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1706 स्लीपर बदले गए हैं। इस कार्य के उपरांत इस ब्रिज पर गाड़ियों के संरक्षित और समयबद्ध परिचालन को एक नई दिशा मिलेगी। इस रखरखाव कार्य के बाद इस रेलपथ पर 29 अप्रैल से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। प्रारंभ में गाड़ियों को 15 किमी. प्रतिघंटा, इसके बाद 30 किमी. प्रतिघंटा और उसके बाद 45 किमी. प्रति घंटा की निर्धारित गति से चलाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ गंगापुल पर पहुंचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने इसके रखरखाव एवं इसकी मरम्मत के कार्यों की कार्यप्रक्रिया एवं गुणवत्ता को बारीकी से परखा एवं इस संबंध में अपने अपने आवश्यक निर्देश पारित किए। उन्होंने निर्धारित समय से पूर्व संपन्न किए जाने वाले इस कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने ब्रिज संख्या 77 के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया तथा वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ से गंगापुल की ओर आते समय विंडो ट्रेलिंग करते हुए लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारा रेल खंड की विंडो ट्रेनिंग करते हुए रेल पथ की संरक्षा को परखा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पटरियों में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए रेलपथ के उचित रखरखाव करने की बात कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, सचिन वर्मा सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष एवं अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).