
शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर से 6 लोगों की मौत
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। थाना बदनापुर क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। ये हादसा एक इको और बाइक की टक्कर की वजह से हुआ। बाइक पर चार लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर इको कार से टकरा गई।
बाइक सवारों की मौके पर मौत: हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इको सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों के बारे में सामने आई जानकारी
- सुधीर पुत्र ओमकार उम्र करीब 40 वर्ष
- सोनू पुत्र पुत्तुलाल उम्र करीब 18 वर्
- रवि पुत्र सूरजपाल उम्र करीब 20 वर्ष
- आकाश पुत्र राजू उम्र करीब 20 वर्ष
- दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र करीब 19 वर्ष
- अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र करीब 19 वर्ष
सीएम योगी ने घटना को संज्ञान में लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। गौरतलब है कि लगभग हर दिन यूपी में एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं, जिसमें लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और जब पुलिस सख्ती करती है तो इस बात का भी विरोध करते हैं। ऐसे में सड़क पर चल रहे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).