अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा बलरामपुर स्टेशन
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। गोण्डा-गोरखपुर लूप लाइन रेल खंड पर स्थित बलरामपुर स्टेशन एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 16.79 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को पुनर्विकसित किया जा रहा है। इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 800 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन हेतु 12 जोड़ी एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों का संचलन प्रतिदिन हो रहा है।
बलरामपुर स्टेशन के पुनर्विकास के अन्तर्गत उन्नत यात्री सुविधा के प्रावधान के साथ स्टेशन भवन को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को समाहित करते हुये स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। प्लेटफाॅर्म के उच्चीकरण एवं विस्तार तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित ग्लोसाइन बोर्ड, एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिका, स्टेशन पर 02 यात्री प्रतीक्षालय एवं 06 वाटर बूथ का निर्माण तथा शौचालयों का आधुनिकीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत मुख्य प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया, रोड ड्रेनेज का 80 प्रतिशत, पाथ-वे एवं लैंडस्कैपिंग का कार्य 60 प्रतिशत तथा वाटर बूथ का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है साथ ही प्लेटफाॅर्म विस्तार, पी.पी. शेल्टर एवं यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित निर्माण कार्य तथा दिव्यांग यात्रियों के अनुरूप रैम्प, पार्किंग, दिव्यांग ट्वायलेट, लो-हाइट टैप, आरक्षण काउंटर आदि बनाने का कार्य प्रगति पर है। ’अमृत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा बलरामपुर स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यहाँ आने वाले यात्रियों को रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति मिलेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).