आज पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जायेंगी
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ इस प्रकार हैं।
* 15 जनवरी को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।
झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ
* 15 जनवरी को 05158 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 06.30 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05114 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 09.25 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05130 झूसी-छपरा मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 13.30 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05178 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 14.15 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05112 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 21.00 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05160 झूसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23.25 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05116 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23.45 बजे चलाई जायेगी।
बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ
* 15 जनवरी को 05113 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 05.20 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05172 बनारस-बलिया मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 14.10 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05169 बनारस-बलिया मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 15.50 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05111 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16.45 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05115 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.00 बजे चलाई जायेगी।
भटनी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ
* 15 जनवरी को 05168 भटनी-वाराणसी सिटी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 20.15 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05159 भटनी-झूसी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 21.00 बजे चलाई जायेगी।
बलिया से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ
* 15 जनवरी को 05171 बलिया-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 20.00 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05170 बलिया-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 20.30 बजे चलाई जायेगी।
वाराणसी सिटी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ
* 15 जनवरी को 05167 वाराणसी सिटी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, वाराणसी सिटी से 15.00 बजे चलाई जायेगी।
* 15 जनवरी को 05174 वाराणसी सिटी-सीवान मेला विशेष गाड़ी, वाराणसी सिटी से 19.30 बजे चलाई जायेगी।
सीवान से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी
* 15 जनवरी को 05173 सीवान-वाराणसी सिटी मेला विशेष गाड़ी, सीवान से 08.30 बजे चलाई जायेगी।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).