बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में आयोजित किया गया ’राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में कल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा. सुरेंद्रनाथ की अध्यक्षता में बादशाहनगर स्थित, रेलवे चिकित्सालय में देशभर में चलाये जा रहे क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन ’राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई को तेज करना हैं।
संगोष्ठी में वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी डा. अयाज ने उपस्थित रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को बताया कि क्षय रोग को जागरूकता के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। सभी लोगों से अपील हैं कि क्षय रोग के लक्षणों पर अपने आसपास के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें। हमारे साथ क्षय रोग को मिटाने के लिए मिलकर काम करें ताकि हम सभी एक स्वस्थ और क्षय-मुक्त समाज बना सकें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनिता गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनामिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वी.के.पाठक आदि चिकित्सक उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).