एमिटी विवि. का वार्षिक खेल प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
लखनऊ। चिनहट मल्हौर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में वार्षिक खेल ‘संगठन 2024’ का समापन हुआ। 20 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह वर्ष संगठन का रजत जयंती वर्ष था, जिसमें शतरंज, टेबल टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे कई इनडोर और आउटडोर खेलों के 175 मैच आयोजित किए गए। इस अवसर पर संस्थान की डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मंजू अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक एमिटियन के लिए संगठन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह उनके सपनों, समर्पण और कड़ी मेहनत का उत्सव है।
प्रो. वाइस-चांसलर डॉ. अनिल वशिष्ठ ने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य का निर्माण करते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम वर्क के मूल्य सिखाते हैं, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता दोनों में सहायक होते हैं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल वशिष्ठ, प्रो वाइस-चांसलर, डिप्टी प्रो. वाइस-चांसलर विंग कमांडर (डॉ.) अनिल कुमार तिवारी (से.नि.), डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मंजू अग्रवाल, डीन अकादमिक डॉ. राजेश के. तिवारी, सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).