
बुद्ध पूर्णिमा पर कृषि मंत्री पहुंचे कुशीनगर
दया शंकर चौधरी
* भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित कर की जनकल्याण की कामना
* निर्माणाधीन महात्मा गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। कल (12 मई) कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जनपद कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल रामाभार स्तूप पर कमल का पुष्प अर्पित किए। उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान गौतम बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा के दर्शन किये तथा बुद्ध वंदना कर चीवर दान कर सम्पूर्ण जगत के कल्याण की कामना की।
इस दौरान उन्होंने गणमान्य जनों के साथ भगवान बुद्ध के विचारों पर चर्चा की। उन्होंने वर्तमान विश्व में शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए भगवान बुद्ध के विचारों को अत्यधिक प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाइयां दीं।
इस दौरान उन्होंने जनपद कुशीनगर में निर्माणाधीन महात्मा गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाई रखी जाए साथ ही समयबद्ध रूप से कार्य पूरा कराया जाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).