REEL के चक्कर में 2 लड़कों की हुई दर्दनाक मौत
पटना। बिहार के मोतिहारी में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन नाबालिगों को टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि तीनों लड़के मोटरसाइकिल पर रील बना रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। टक्कर के पश्चात् दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे लड़के को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह घटना चकिया-केसरिया सड़क पर राजपुर बाजार के पास बैसखाहा की है।
घटना के पश्चात् पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों और चोटिल के परिजनों के साथ स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने पहले ट्रक पर लदे बालू को अनलोड करवाया, फिर उसमें जमकर तोड़फोड़ की, और अंत में ट्रक में आग लगा दी। घटना की खबर प्राप्त होते ही केसरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा बहुत मशक्कत के बाद दोनों शवों को अपनी अभिरक्षा में लिया। जब पुलिस शवों को लेकर मोतिहारी की तरफ रवाना हुई, तो आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। इस के चलते, ट्रक के नीचे फंसे एक बच्चे को बाहर निकालने की जगह लोग उसका वीडियो बना रहे थे।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर राजपुर पंचायत के राजपुर के रहने वाले 3 दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर केसरिया की ओर निकले थे। इस के चलते वे मोटरसाइकिल पर रील बनाने लगे, जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई तथा विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में राजन कुमार उर्फ मिट्ठू और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा लड़का, अजय कुमार, ट्रक के चक्के में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की खबर प्राप्त होते ही केसरिया थाना की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर नियंत्रण पाया। मृतक लोगों एवं घायल की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).