
मुंबई में फिर सूटकेस में मिली महिला की लाश
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है यहाँ सेंट्रल मुंबई के कुर्ला में सूटकेस में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी देते हुए रविवार को पुलिस ने बताया कि उसे सूटकेस शांति नगर में सीएसटी रोड पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के पास लावारिस सूटकेस की सूचना प्राप्त हुई थी तमाम जांच के पश्चात् जब पुलिस ने इसे खोलकर देखा तो इसमें महिला का शव था।
वही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे महिला या आरोपी के बारे में कोई सुराग हाथ लग सके। पुलिस ने महिला के क़त्ल की आशंका जताई है पुलिस ने बताया, किसी ने महिला का क़त्ल किया, फिर उसके शव को सूटकेस में रखकर मेट्रो प्रोजेक्ट के पास फेंक गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस हत्या करने वालों की तलाश में जुट गई है।
वहीं पुलिस अफसर ने बताया कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसके शरीर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र 25-35 साल के बीच हो सकती है महिला ने टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहना हुआ था अफसर ने बताया कि कुर्ला पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).