वीरगाथा प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वाधिक नामांकन कर रचा इतिहास
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट में उत्तर प्रदेश ने देशभर में सर्वोच्च स्थान हासिल कर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश ने 45,24,559 नामांकन कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पिछले वर्ष वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट में प्रदेश का नामांकन 39 लाख था, जो इस बार 6,24,559 की वृद्धि के साथ बढ़कर 45,24,559 तक पहुंचा। यह अभूतपूर्व वृद्धि प्रदेश की स्कूली शिक्षा और छात्रों की सक्रिय भागीदारी का प्रमाण है।
वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का एक संयुक्त कार्यक्रम है, जिसे वर्ष 2021 में Gallantry Awards Portal (GAP) के अंतर्गत शुरू किया गया था। इस परियोजना का उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच वीरता पुरस्कार विजेताओं और सशस्त्र बलों के कर्मियों के बहादुरी के कार्यों और उनकी प्रेरणादायक कहानियों को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों से रचनात्मक गतिविधियों जैसे कविताएं, निबंध, कहानियां, पेंटिंग्स और वीडियो आदि में भागीदारी के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं।
वर्ष 2024-25 में वीरगाथा 4.0 प्रोजेक्ट के तहत 16 सितंबर से 31 अक्टूबर तक स्कूली छात्रों के ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए गए थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से दिल्ली और बिहार जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिल्ली ने 18,08,556 नामांकन के साथ द्वितीय स्थान और बिहार ने 13,91,187 नामांकन के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश ने दिल्ली से 27,16,003 और बिहार से 31,33,372 अधिक नामांकन कर यह उपलब्धि हासिल की।
देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जनपदों में से उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों ने स्थान पाया। इन जनपदों का प्रदर्शन निम्नलिखित है।
1 पीलीभीत का 2,92,756 नामांकन (दूसरा स्थान)
2 बुलन्दशहर 2,68,852 (चौथा स्थान)
3 सन्त कबीर नगर 2,35,934 (सातवां स्थान)
4 लखीमपुर खीरी 1,32,414 (तेरहवां स्थान)
5 सिद्धार्थनगर 1,24,950 (पन्द्रहवां स्थान)
6 हरदोई 1,22,973 (सोलहवां स्थान)
7 लखनऊ 1,19,908 (सत्तरहवां)
8 महराजगंज 1,14,227 (अट्ठरवां)
9 प्रयागराज 1,12,041 (उन्नीसवां स्थान)
10 वाराणसी 1,04,460 (चौबीसवां स्थान)
11 चित्रकूट 95,583 (छब्बीसवां स्थान)
12 सम्भल 92,953 (तीसवां स्थान)
13 उन्नाव 89,358 (बत्तीसवां स्थान)
14 देवरिया 83,292 (पैतीसवां स्थान)
15 बिजनौर 82,300 (छत्तीसवां स्थान)
16 रामपुर 79,180 (चालीसवां स्थान)
17 कानपुर देहात 78,641 (इक्तालीसवां स्थान)
18 मुजफ्फरनगर 69,086 (अड़तालीसवां स्थान)
डॉ. महेंद्र देव ने प्रदेश के सभी जनपदों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों की इस बढ़ी हुई भागीदारी के लिए विद्यालयों और शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट छात्रों को प्रेरणा देने और देश की वीरता से परिचित कराने का एक प्रभावी माध्यम है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).