संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी
संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है दूसरे समुदाय के युवक पर सपा सांसद के घर पर जाकर सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरा मामला 26 दिसंबर का बताया जा रहा है।
नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर लोधी सराय निवासी कामिल केयरटेकर के रूप में काम करता है। कामिल का आरोप है कि बीते 26 दिसंबर को दूसरे समुदाय का युवक सांसद के घर में आ धमका और सांसद और उनके पिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
युवक ने सपा सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन जब लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गया। बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय का यह युवक वहीं युवक है, जो 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माथे पर तिलक और गले में भगवा गमछा डालकर जामा मस्जिद पहुंच गया था अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था इसके बाद युवक जमानत पर छूट आया था।
पुलिस ने इस मामले में बताया था कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है वहीं अब सपा सांसद और उनके पिता को धमकाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).