
योगी की इस पाॅलिसी से यूपी में लेदर और फुटवियर एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उद्यम प्रदेश’ में परिवर्तित कर रही योगी सरकार राज्य के ‘वन ट्रिलियन डॉलर की इकाॅनमी’ बनने के सपने को पूरा करने में एक और मील का पत्थर रखने जा रही है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर जल्द ही यूपी सरकार प्रदेश में नई लेदर व फुटवियर पॉलिसी-2025 लागू करने जा रही है इसके लिए ड्राफ्ट तैयार हो गया है और जल्द ही इसकी अप्रूवल की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
लेदर व फुटवियर पॉलिसी का उद्देश्य प्रदेश में लेदर और फुटवियर प्रोडक्शन को बढ़ाने, उसकी नई ब्रांडिंग एक्सपोर्ट बढ़ाने का प्लान है जिसका सीधा फायदा प्रदेश के राजस्व में वृद्धि करने पर केंद्रित है। एशिया का मैनचेस्टर कहा जाने वाला कानपुर न केवल देश-प्रदेश बल्कि विदेशों में भी लेदर व फुटवियर एक्सपोर्ट के बड़े केन्द्र के तौर मशहूर है ऐसे में योगी सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में नई नीति लाकर लेदर और फुटवियर पार्क के निर्माण व विकास को बढ़ावा दिया जाए इसका सकारात्मक असर लंबे समय पर इस सेक्टर में दिखाई देगा। नई पॉलिसी प्रदेश में लेदर व फुटवियर क्लस्टर्स को बढ़ाने और प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना को केंद्र में रख कर बनाई गई है इस पॉलिसी के अंतर्गत योगी सरकार प्रदेश में प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने वाले डेवलपर्स को सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी में छूट समेत कई सहूलियतें उपलब्ध कराएगी।
योजना के अनुसार प्रदेश में नई पॉलिसी के अंतर्गत हो रहे प्रत्येक एक करोड़ रुपये के निवेश से 20 रोजगार का सृजन करना है इसके जरिए स्टैंडअलोन फुटवियर व लेदर उत्पाद निर्माण इकाई, फुटवियर व लेदर मशीनरी मैनुफैक्चरिंग यूनिट तथा मेगा एंकर यूनिट को 50 से 150 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जा सकेगा वहीं, क्लस्टर के विकास के लिए कम से कम 200 करोड़ तथा एलाइड फुटवियर व लेदर यूनिट से संबंधित संयंत्र, निर्माण इकाई व प्राइवेट पार्क के विकास के लिए कम से कम 150 करोड़ रुपये की धनराशि निवेश करनी होगी इस प्रकार, प्रत्येक इकाई से 1000 से 3000 रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).