
माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित 'राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया उद्घाटन
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने गांधी भवन प्रेक्षागृह, शहीद स्मारक के सामने, लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित 'राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह-2025' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर माटीकला सेमिनार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मंत्री राकेश सचान ने समारोह में उत्कृष्ट कारीगरों को टूल किट्स वितरण तथा माटीकला उद्योग से जुड़े हितधारकों को सहयोग एवं संसाधन प्रदान किए। कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, सचिव प्रांजल यादव और महाप्रबंधक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड, उज्ज्वल कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, एम०एस०एम०ई०, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग राकेश सचान ने कहा कि पॉलीथीन के विकल्प के रूप में जनमानस को माटीकला उत्पादों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है और यह हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक लोगों को कुल्हड़, माटी के गिलास, थाली, बोतल और कुकर तथा कड़ाही आदि का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में तीन हजार विद्युत चालित चॉक वितरण, पगमिल मशीन तीन सौ पचहत्तर, तीन सौ इकाईयों की स्थापना, चार हजार आठ सौ (4800) लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही एक सी०एफ०सी० की स्थापना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष सभी विद्युत चालित चॉक, पगमिल का वितरण एवं एक सी०एफ०सी० की स्थापना की जा चुकी है और खादी बोर्ड द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 580 दोना पत्तल मशीन और 756 पॉपकॉर्न मशीन का वितरण किया जा चुका है।
प्रदेश में माटीकला बोर्ड द्वारा अब तक अड़तालीस हजार अड़तालीस माटीकला कारीगर परिवारों का चिन्हांकन कर बत्तीस हजार पाँच सौ तिरान्नवे कारीगरों/परिवारों को मिट्टी खोदने हेतु पट्टों का वितरण, इक्यासी दीया मेकिंग मशीन और इकत्तीस पेंटिंग मशीन का वितरण करने के साथ ही पन्द्रह हजार आठ सौ बत्तीस (15832) विद्युत चालित चॉक का वितरण किया जा चुका है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).