
नाटक सूरजमुखी और हैमलेट का मंचन
बीएनए में चार दिवसीय नाट्य उत्सव का दूसरा दिन
लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी की ओर से आयोजित 4 दिवसीय नाट्य उत्सव में सोमवार को नाटक सूरजमुखी और हैमलेट का मंचन किया गया। भारती शर्मा के निर्देशन व रंजीत कपूर के रूपांतरण और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल सिक्किम के कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों को अपनी ओर बांधे रखा।
इस नाटक में मानव जीवन की कई स्थितियों को दर्शाने का प्रयास किया गया। एक अनिर्णय जो मानव जीवन की सबसे बड़ी दुविधा है, ‘होना या न होना‘, जैसा कि नाटक में बताया गया। इंसान अपने रिश्तों में गर्मजोशी, सच्चाई और विश्वास की भावना तलाशता है। और यह हर कोई चाहता है। नाटक में कलाकारों ने हास्य, व्यंग्य और अपने चुटीले संवादों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मुख्य पात्रों में रूबी खातून, शब्दा हज्जू और रवि राज का अभिनय शानदार रहा। मुख्य पात्रों में टीला रूपा सापकोटा, तुषार निराला, श्यामा मन्ना, बुद्धिमान राय, वुपेन गुरुंग, इरुंगबाम याइफा बा मीतेई, सुकन्या दत्ता गुप्ता, चंद्रिका छेत्री, भुवन शर्मा, रंजना मैनेजर, बीरबल सुब्बा, सागर पांडे, उत्तम गुरुंग का अभिनय शानदार रहा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).