
लखनऊ में बदला स्कूलों का समय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है बढ़ते तापमान और लू के खतरे को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव का महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिले के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगे यह फैसला छात्रों और शिक्षकों को दोपहर की तपिश और गर्म हवाओं से बचाने के लिए लिया गया।
जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने और लू की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। आदेश में सभी स्कूलों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि परिसर में पर्याप्त पीने का पानी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों साथ ही, स्कूल प्रबंधन को बच्चों को गर्मी से बचाव के उपायों, जैसे हल्के कपड़े पहनने और नियमित पानी पीने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में पहले ही स्कूल लगने का समय बदला जा चुका है वहां भी हीटवेव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया था अब आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों समेत कई राज्यों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है। IMD के अनुसार 7 अप्रैल को यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ में हीट वेब का कहर होगा इसके साथ ही 8 अप्रैल को भी पश्चिमी यूपी के करीब 30 शहर इसकी चपेट में होंगे जबकि पूर्वी यूपी में 8 अप्रैल को बादलों की आवाजाही दिखेगी इसके अलावा 9 अप्रैल को गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। 10 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रहेगा यह वजह है बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).