बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को आवटित किया गया रुपया 31,13,00000 रुपये
दया शंकर चौधरी
पूर्वाेत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य प्रगति पर
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रुपया इकत्तीस करोड, तेरह लाख की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।
इस कार्य योजना के अन्तर्गत बादशाहनगर स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 03 लिफ्ट व 02 सेट एस्केलेटर लगाने इत्यादि के कार्य सम्पन्न किए जा रहे है।
वर्तमान में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर सेकंड इंट्री के साइड सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथवे, लैंड स्केपिंग, फसाड, पोर्च का कार्य, वेटिंग हाल व प्रसाधन ब्लाक एवं पीआरएस काउन्टर, (एफ.ओ.बी. के कार्य को छोड़कर) का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। प्लेटफार्म सं0 04 पर पीपी शेल्टर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बादशाहनगर स्टेशन के निर्माण कार्य की लक्ष्य तिथि 31 मार्च 2025 तथा एफ.ओ.बी. के निर्माण कार्य की लक्ष्य तिथि 30 सितम्बर 2025 है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).