बहराइच-नानपारा मीटरगेज को ब्रॉडगेज में बदलने जा रहा रेलवे
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 138 वर्ष पूर्व 15 दिसम्बर 1886 को शुरू किए गए बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज रेलखण्ड को रेल प्रशासन ने ब्रॉड गेज में आमान परिवर्तन करने जा रहा है। इस रेल लाइन को ब्राडगेज के लिए 10 फरवरी से ट्रेनों के संचलन के लिए बंद किया जाएगा।
शुक्रवार को बहराइच रेलवे स्टेशन पर 140 यात्रियों ने अपराह्न 3 बजे, मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम ट्रेन 05359 बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड विशेष सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म संख्या एक से अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान मीटर गेज रेल खण्ड के बहराइच, नानपारा एवं अन्य स्टेशनों पर रेल यात्री उक्त विशेष सवारी गाड़ी के अन्तिम सफर को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे। उक्त विशेष सवारी गाड़ी के लोको पायलट राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट गनेश कुमार तथा गार्ड रमन कुमार पाठक थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).