समिट बिल्डिंग में हो रहा था मुजरा, अधिकारी आए हरकत में, बार मैनेजर को थमाया नोटिस
लखनऊ। समिट बिल्डिंग में देर रात मुजरा होने व महफिल जमने का मामला सामने आया है। दूसरे तल पर स्थित लार्ड आफ ड्रिंक लाउंज एंड बार का मामला है। सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने पर अफसरों ने संज्ञान में लेकर संबंधित बार में ताला लगा दिया। वीडियो में फिल्मी अंदाज में फर्श पर गलीचे बिछे हैं। बीच में एक बाला मुजरा की प्रस्तुित दे रही है और लोगों की वाह-वाह गूंज रही है।
https://youtube.com/shorts/UwTiLJj_Ulg?feature=share
शुक्रवार को बार में हुई अश्लीलता का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और संचालक को नोटिस जारी कर ताला डाल दिया। संचालक के पास रात 2 बजे तक शराब बेंचने का लाइसेंस है, लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद दरवाजा बंद करके प्राइवेट पार्टी चल रही थी। इसके लिये पुलिस और प्रशासन से अनुमित नहीं ली गई थी। एडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि लार्ड आफ ड्रिंक लाउंज बार संचालकों ने पार्टी की अनुमित नहीं ली थी।
समिट बिल्डिंग में सरकार ने 17 बार लाइसेंस दे रखे हैं। इतनी बड़ी संख्या में बार होने से आए दिन यहां छेड़छाड़, मारपीट और उपद्रव की शिकायतें आती हैं। इससे आसपास रहने वाले परेशान हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र का कहना है कि देर रात तक शराब बिक्री की शिकायत पर जांच की गयी। इसमें लार्ड आफ ड्रिंक लाउंज बार के संचालकों ने नियम विरुद्व रात 2 बजे के बाद भी शराब की बिक्री व बिना अनुमित पार्टी का आयोजन किये जाने की पुष्टि हुयी। इस पर संचालक को नोटिस जारी करते हुए बार में ताला डाल दिया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).