
वाराणसी कैंट स्टेशन पर शुरू की गई "मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी" की व्यववस्था
दया शंकर चौधरी
* प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी द्वारा वाराणसी कैंट स्टेशन का निरीक्षण
* रेलवे ट्रैक एवं स्टेशन की संरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को परखा
लखनऊ। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु Material Recovery Facility (MRF) की शुरुआत कल 2 मई को मुख्य परिचालन प्रबंधक (PCOM), देवेंद्र कुमार एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (PCSO), पंकज सिंह का उत्तर रेलवे, बडौदा हाउस, नई दिल्ली से वाराणसी कैंट स्टेशन पर आगमन हुआ।
इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ एस.एम. शर्मा एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लालजी चौधरी के साथ वाराणसी स्टेशन यार्ड, ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नल व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधा आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा ट्रेन परिचालन के दौरान कर्मचारियों द्वारा अपनाई जा रही सुरक्षा प्रक्रियाओं एवं सावधानियों का अवलोकन व मूल्यांकन भी किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही पावर केबिन का निरीक्षण किया और वहां की कार्य प्रणाली को देखा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया कर्मियों से संवाद भी किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ द्वारा वाराणसी कैंट स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में "मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF)" की शुरुआत की। इसके अंतर्गत स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी तथा वॉशिंग लाइन क्षेत्र से प्रतिदिन एकत्र होने वाले 5 से 6 टन कूड़े का सुव्यवस्थित निस्तारण/ रीसाइक्लिंग करके इनका प्रयोग कार्डबोर्ड व खाद बनाने मे किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के अनुसार, MRF के तहत गीले कचरे, प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को स्वास्थ्यवर्धक तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल से वाराणसी कैंट स्टेशन परिसर में स्वच्छता स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा तथा पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। उत्तर रेलवे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत निरंतर नए प्रयास कर रहा है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित परिवेश प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक/ वाराणसी अर्पित गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).