
दिव्यांग छात्रों को मिला आईपीएल मैच देखने का सुनहरा अवसर
दया शंकर चौधरी
* राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने सोमवार को 25 दिव्यांग विद्यार्थियों की टीम को आईपीएल मैच देखने के लिए एकाना स्टेडियम, लखनऊ रवाना किया
* विद्यार्थियों को यह विशेष अवसर ग्रीन प्लाई के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया
* प्रो. झा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि दिव्यांग बच्चे खुद को किसी से कम न समझें और समाज की मुख्यधारा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें
* उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में अधिक से अधिक निजी संस्थाएं आगे आकर दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण में सहयोग करें
लखनऊ। दिव्यांगजनों को खेलों से जोड़ने और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक नई पहल करते हुए राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा के नेतृत्व में सोमवार को 25 विद्यार्थियों को एकाना स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट मैच देखा।
इस संबंध में निशातगंज, लखनऊ स्थित कार्यालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा सी.एस.आर के अंतर्गत चलन क्रिया से ग्रसित दिव्यांग छात्रों को लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित लखनऊ बनाम हैदराबाद आईपीएल क्रिकेट मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा स्टेडियम परिसर में दिव्यांगजनों की सुगमता हेतु विशेष रैम्प का निर्माण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कुल 25 दिव्यांग छात्रों में निशातगंज लखनऊ स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रावास के 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय बाराबंकी के 5 विद्यार्थी तथा शूटिंग एसोसिएशन के 6 खिलाड़ी शामिल रहे। इन बच्चों की प्रेरणास्पद कहानियों को दस्तावेजित कर फिल्माया भी गया है, जिसे शीघ्र ही सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।
प्रो. झा ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रेरणा देने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है। ये बच्चे जब देश-विदेश के नामी खिलाड़ियों को खेलते देखेंगे, तो वे भी खेल की बारीकियों को आत्मसात करेंगे और अपने आत्मबल को मजबूत बनाएंगे। हमारा प्रयास है कि दिव्यांगजन खुद को किसी से कम न समझें और आत्मविश्वास के साथ समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ें। उन्होंने यह भी अपील की कि ग्रीन प्लाई की भांति अन्य निजी संस्थाएं भी आगे आकर दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में सक्रिय योगदान दें।
दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए ग्रीन प्लाई संस्था द्वारा टी-शर्ट, शूक्ष्म जलपान, लंच, डिनर एवं स्टेडियम तक एसी बस द्वारा आवागमन की व्यवस्था की गई। बस को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने झंडी दिखाकर एकाना स्टेडियम के लिए रवाना किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).