
आज से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ’स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज 16 सितम्बर को लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों व पार्को तथा अनुरक्षण डिपों में ’स्वच्छ जागरुकता दिवस’ का आयोजन किया जायेगा।
इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ जं. स्टेशन के कानकोर्स एरिया में प्रातः 09ः00 बजे रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यात्रियों को रेल परिसर, ट्रेनों एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई जायेगी, तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा ’स्वच्छता प्रभात फेरी’ का फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन स्काउट/गाइड के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।
स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के दौरान 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक दिन को विशेष क्रिया कलाप हेतु नामित किया गया है, जिसमें 16 सितम्बर 2023 को ’स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छ जागरुकता दिवस’, 17 सितम्बर को ‘स्वच्छ संवाद दिवस’, 18 एवं 19 सितम्बर को ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’, 20 एवं 21 सितम्बर को ’स्वच्छ रेलगाड़ी’, 22 सितम्बर को ’स्वच्छ पटरी’, 23 सितम्बर ’स्वच्छ कार्यालय एवं स्वच्छ कालोनी तथा परिसर’, 24 एवं 25 सितम्बर को ‘स्वच्छ आहार दिवस’, 26 सितम्बर को ’स्वच्छ नीर दिवस’, 27 सितम्बर को ‘स्वच्छ जलाश्य एवं पार्क दिवस’, 28 सितम्बर को ’स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस’’, 29 सितम्बर को ‘स्वच्छ स्पर्धा दिवस’, 30 सितम्बर को ’नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक दिवस’ तथा 01 अक्टूबर 2023 को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। पखवाड़ा के समापन के अवसर पर 02 अक्टूबर 2023 को गॉधी जयन्ती को सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिसमें उन्हे यात्रा के दौरान अपने कोच, बायोटायलेट, वाशबेसिन आदि के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा हेतु जागरूक किया जायेगा। जिसमें यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थो को न ले जाने के लिए, ट्रेनों की छत व पायदानों पर यात्रा न करने के लिए एवं यात्रा के दौरान रेडियो/मोबाइल आदि पर तेज आवाज में स्पीकर न बजाने की हिदायत दी जायेगी।
इन दिवसों में रेलवे अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों ,स्काउट गाइड्स की सहभागिता में स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई जायेगी। यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ के एवं बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).