
भूकंप के तेज झटके से सहमी राजधानी
- राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में बने बहुमंजिली बिल्डिंगों से लोग नीचे आए
- भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एमिटी यूर्निवर्सिटी के छात्र बहुमंजिला हास्टल से बाहर निकले
- छात्रों ने लगाया जय श्रीराम, हर हर महादेव के नारे
लखनऊ। शुक्रवार की देर रात ठीक 11.30 मिनट पर राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तीव्र थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए। लखनऊ की विभिन्न रेजिडेंशिल कालोनी के अतिरिक्त मल्टी स्टोरी में रहने वाले लोग आधी रात को घबराकर अपने मकानों, बिल्डिंगों से बाहर निकल आए। तीन मिनट के अंदर कई बार ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से अफरा तफरी मच गई। भूकंप का पहला झटका देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले का पैंक इलाका था, जिसकी तीव्रता तकरीबन 6.4 मापी गई। इसकी डेप्थ तकरीबन 10 किमी बताई गई है। गोमतीनगर विस्तार स्थित शिप्रा अपार्टमेंट में रहने वाले दुर्गेश तिवारी ने बताया कि वह खाना खाकर विस्तर पर सो रहे थे। तभी उनको बिल्डिंग हिलने जैसा महसूस हुआ। पत्नी नीतू तिवारी ने भी इसका एहसास किया। इतने में वह बच्चों के साथ बिल्डिंग के नीचे आने लगे। दुर्गेश तिवारी अपार्टमेंट के पहली मंजिल पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह अपने कमरे से बाहर निकल रहे तो उन्होंने औरों को भी सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरते देखा।
अपार्टमेंट के लगभग सभी लोग बाहर निकल गए। वहीं एमिटी यूर्निवर्सिटी कैंपस में रह रहे स्टूडेंस भूकंप के झटके महसूस करने के बाद आनन-फानन बिल्डिंग से नीचे उतर गये। छात्रों ने जय श्रीराम, हर हर महादेव के नारे लगाया। काफी देर तक अफर-तफरी मची रही। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नेपाल में भूकंप का दूसरा झटका भी 12.14 ंउ महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है स यह सामान्य तीव्रता है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).