बैंक ऑफ बड़ौदा को 7 महीने बाद मिली बड़ी राहत
लखनऊ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 7 महीने बाद राहत दी है। आरबीआई ने बैंक को ‘बॉब वर्ल्ड’ एप्लिकेशन के जरिये नए कस्टमर जोड़ने की इजाजत दे दी है। आरबीआई ने पब्लिक सेक्टर के बैंक को उसके मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था यह कदम सुपरविजन कंसर्न के बाद उठाया गया था।
बॉब वर्ल्ड के जरिये दोबारा कस्टमर को जोड़ा जाएगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा, हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 8 मई, 2024 के अपने सर्कुलर के जरिये बैंक को बॉब वर्ल्ड पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने फैसले से अवगत कराया है। बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों के हिसाब से इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ सकता है बैंक ने कहा कि अब बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए कस्टमर को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा।
नियमों का पालन करने के लिए पूरी तरह तैयार
इसके अलावा बैंक ने कहा कि वह रेग्युलेटरी नियमों का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है पिछले हफ्ते आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये लोन देने पर बजाज फाइनेंस पर भी बैन हटा दिया था इसके पहले रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए कस्टमर को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर बैन लगाया था।
मीडिया रिपोर्ट से सामने आई थी जानकारी
पिछले साल जुलाई में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि बैंक के कुछ कर्मचारी बॉब वर्ल्ड पर फर्जी तरीके से लोगों का अकाउंट खुलवा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार बैंक के भोपाल जोनल ऑफिस के कुछ कर्मचारियों ने अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबर के साथ कुछ बैंक खातों को लिंक कर दिया और उन्हें मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कर लिया ऐसा उन्होंने बॉब वर्ल्ड के रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए किया था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).