
कानपुर जू में बाघ, मोर, सुर्खाब के बाद अब नीलगाय के बच्चे की मौत
कानपुर। यूपी के कानपुर जू में हालात काबू होते नहीं दिख रहे हैं पहले टाइगर, फिर मोर उसके बाद सुर्खाब पक्षी के बाद अब नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई है भले ही चिड़ियाघर के प्रशासनिक अफसर ये दावा कर रहे हों कि जू में स्थितियां बेहतर हो रही हैं लेकिन ऐसा हकीकत में फिलहाल नहीं है। शुक्रवार शाम को जू में संदिग्ध परिस्थितियों में नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई जू के प्रशासनिक अफसरों ने दावा किया कि वन्यजीवों की आपसी लड़ाई में नीलगाय के बच्चे की मौत हुई फिर भी मौजूदा हालात को देखते हुए अफसरों ने नीलगाय के बच्चे का सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एंड एनीमल डिजीजेज (एनआईएचएसएडी) में भेज दिया।
वहीं नीलगाय के बच्चे के मौत की पुष्टि कानपुर जू की निदेशक श्रद्धा यादव ने भी की है उन्होंने बताया, जू के वन्यजीवों के जो भी सैंपल भारतीय पशु रोग चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली व भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हाई सिक्योरिटी एंड एनीमल डिजीजेज केंद्र में भेजे गए हैं, उनकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है जू में वन्यजीवों को बचाने के लिए सैनिटाइजेशन का काम लगातार कराया जा रहा है।
बता दें कि कानपुर जू में बर्ड फ्लू फैला है इस वजह से जू को आगामी 26 मई तक दर्शकों के लिए बंद किया गया है। बर्ड फ्लू फैलने का सिलसिला बब्बर शेर पटौदी की मौत से शुरू हुआ था और उसके बाद जू के जंगल सफारी में एक मोर मृत मिला फिर जू के पक्षी बाड़े में मौजूद सुर्खाब की मौत हुई थी वहीं, अब शुक्रवार को नीलगाय के बच्चे की मौत से जू के अंदर हड़कंप की स्थिति है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).