गोरखपुर में खुलने जा रही 45 फैक्ट्रियां, बढ़ेगा रोजगार
गोरखपुर। महायोगी संत बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में रोज़गार के ढेरों अवसर खुलने वाले हैं। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के स्थापना दिवस को विशेष बनाने के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1068 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित परियोजनाओं के लिए 45 उद्यमियों को भूमि आवंटन पत्र सौंपेंगे। इसके साथ ही 209 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया जाएगा।
इस आयोजन में कई बड़े उद्योगों के निवेश का ऐलान होगा। कोका-कोला कंपनी गोरखपुर में 17 एकड़ भूमि पर 350 करोड़ रुपये की लागत से बॉटलिंग प्लांट लगाएगी, जिससे 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह बिसलेरी कंपनी प्लास्टिक पार्क में 7 एकड़ में 70 करोड़ रुपये की लागत से मिनरल वॉटर प्लांट स्थापित करेगी, जो 250 से अधिक लोगों को रोजगार देगा। एक प्रसिद्ध डिस्टिलरी कंपनी 5 एकड़ में 50 करोड़ रुपये का निवेश कर अपना प्लांट लगाएगी। इस दो दिवसीय आयोजन में 150 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें 100 गोरखपुर के स्थानीय उत्पादों और 50 अन्य जिलों के उत्पादों के होंगे। आयोजन में "वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट" (ओडीओपी) योजना को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। 30 नवंबर को बायर-सेलर मीट भी होगी, जहाँ उत्पादकों और खरीदारों के बीच सीधे संवाद का मौका मिलेगा। गीडा ने पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 एमएलडी क्षमता वाला कॉमन एफ़्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) स्थापित करने की योजना बनाई है। यह परियोजना करीब तीन दशकों से लंबित थी, जिसे अब गीडा प्रशासन खुद पूरा करेगा।
गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गीडा के सीईओ अनुज मलिक ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। बिजली आपूर्ति, जिला पंचायत शुल्क, और अन्य लंबित मुद्दों पर सकारात्मक समाधान का भरोसा दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी वित्त पोषण योजना के तहत अब तक 819 और 193 आवेदन बैंक को भेजे जा चुके हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों के समय पर निपटारे के निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गोरखपुर को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करना और क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है। यह आयोजन न केवल निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).