सेल्फी के कारण गई 12वीं के छात्र की जान
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक युवक द्वारा खुदखुशी की जानी वाली चौंकाने वाली घटना सामने आई है। युवक 12वीं कक्षा का छात्र था तथा उसने जाम गेट नामक ऐतिहासिक स्थल से कूदकर अपनी जान दे दी। प्राप्त खबर के अनुसार, युवक को स्कूल परिसर में सेल्फी लेने और मोबाइल फोन के उपयोग से मना किए जाने पर नाराजगी थी। इस मामले पर स्कूल अफसरों का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल एवं परिसर में सेल्फी लेने से मना किया गया था, तत्पश्चात छात्र ने यह कदम उठाया।
यह घटना मंडलेश्वर क्षेत्र के गुलवाड़ में स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की है। जहां 17 वर्षीय छात्र राज ओसारी ने अपने हॉस्टल में खुदखुशी कर ली। खुदखुशी के प्रयास से पहले छात्र के रिश्तेदारों और एक स्कूल गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की थी, किन्तु वे उसे रोकने में सफल नहीं हो सके। घटनास्थल से छात्र का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। मृतक छात्र के चाचा ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल के एक अफसर प्रकाश गिरवाल ने राज की शिकायत की थी। उन्होंने फोन कर बताया था कि राज स्कूल में मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था, फिर उसे मना किया गया था। तत्पश्चात, स्कूल से उसे मिलने के लिए बुलाया गया, लेकिन जब वे मिलने पहुंचे तो राज छात्रावास में नहीं था। इसके बाद वे वापस लौट आए थे।
उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य केसी सांड ने बुधवार को राज के द्वारा सेल्फी लेने पर आपत्ति जताई थी, फिर राज ने खुदखुशी करने या स्कूल से भाग जाने की धमकी दी थी। प्रधानाचार्य ने हॉस्टल अधीक्षक से कहा था कि वह राज के परिजनों को बुलाकर मामले को सुलझाएं। एसपी ने बताया कि तहकीकात में यह संभावना जताई जा रही है कि छात्र ने अपने परिवार के सदस्यों की डांट के डर से खुदखुशी की। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).