लखनऊ जं-सीतापुर रेलखण्ड का दो दिवसीय ऑडिट निरीक्षण
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा निर्देशित संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु लखनऊ मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन विक्रम कुमार के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डॉ0 शिल्पी कनौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग अरिजीत सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय अश्वीनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम राहुल पाण्डेय एवं अन्य शाखाधिकारियों की उपस्थिति में वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन आर.के. सिंह एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बालेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यसबीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम अभिषेक राय की संरक्षा ऑडिट टीम द्वारा लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0-सीतापुर रेल खण्ड का दो दिवसीय अन्तर मण्डलीय संरक्षा ऑडिट निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के प्रथम दिवस में वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन आर.के. सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम द्वारा ऐशबाग जं0 स्थित दुर्घटना सहायता यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत रेल कर्मचारियों की कार्य प्रणाली कुशलता परीक्षण एवं वृहद स्तर पर संरक्षा काउंसिलिंग भी की गयी तथा ठण्ड केे मौसम के दौरान प्रकाश व्यवस्था, अतिरिक्त उपकरणों की उपलब्धता, रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान सतर्कता से कार्य किए जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।
इसके उपरान्त मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय की परिचालनिक कार्यप्रणाली के साथ पैनल रूम, रिले रूम, विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, पैनल इन्टरलॉकिंग आदि की संरक्षा परखी तथा कमलापुर-खैराबाद अवध स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉक समपार संख्या 62सी का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होंने समपार पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च आदि की जाँच की तथा समपार पर कार्यरत गेटमैन के संरक्षा ज्ञान को परखा।
तदुपरांत संरक्षा टीम द्वारा सीतापुर स्टेशन पर पैनल रूम, रिले रूम, विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल तथा क्रू लॉबी में ट्रेन संचलन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं लोको पायलट द्वारा डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता का निरीक्षण किया एवं डियूटी के दौरान रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष एवं शौचालय/स्नानघर का जायज़ा लिया तथा उपस्थित लोको पायलट एव ट्रेन मैनेजर से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।
इसी क्रम में ऑडिट टीम द्वारा सीतापुर-खैराबाद अवध स्टेशनों के मध्य इंटरलॉक गेट सं0 72 स्पेशल (ई) का संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस दौरान संरक्षा ऑडिट टीम ने उपलब्ध संरक्षा उपकरणों, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, सहायक मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).