
23 और 24 जुलाई को होगा जिलेवार धरना-प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक रविवार को शहीद पथ स्थित एमआई रसल कोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 व 24 जुलाई को जिलेवार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही 3 अगस्त को दिल्ली के आकाशवाणी ऑडिटोरियम में व्यापारी सम्मेलन में भारी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग और ई-कॉमर्स कंपनियों को रेगुलेटिंग एक्ट के अंतर्गत लाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग व्यापारियों को ईमेल के जरिए नोटिस भेज रहा है। यह गलत है। उनके खाते सीज किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा सैंपल जांच, स्मार्ट मीटर की तेज गति, पुलिस द्वारा हो रहे उत्पीड़न को लेकर भी व्यापारियों में नाराजगी है। चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर की तेज रीडिंग को व्यापारी वर्ग पर अतिरिक्त भार बताया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग रखी, जबकि रविंद्र प्रताप मल्ल ने निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की बात कही। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने पुलिस उत्पीड़न और शस्त्र लाइसेंस की लंबित फाइलों का मुद्दा उठाया। बैठक में राजेंद्र गुप्ता, अशोक कंसल, राम किशोर मिश्रा, प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, संत मिश्रा, संजीव वाष्णेर्य समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).