नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर का हुआ प्रयाग आगमन
दया शंकर चौधरी
महाकुंभ-2025 के अंतर्गत स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं को परखा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊ। महाकुंभ-2025 के आयोजन के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयाग जं. ,फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल को रेल प्रशासन द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इन स्टेशनों पर चिकित्सा केंद्रों को स्थापना की गई है। इन केंद्रों पर बीमार यात्रियों को चौबीस घंटे प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन सभी मेडिकल सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए विगत दिवस पर नार्दर्न रेलवे सेंट्रल अस्पताल, नई दिल्ली से प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. जगदीश चंद्रा का प्रयाग आगमन हुआ है। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा तथा मंडलीय अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संगीता सागर एवं अन्य चिकित्सकों के साथ इन स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ के चिकित्सा केंद्रों का विधिवत निरीक्षण किया तथा बीमार होने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया तथा इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव और निर्देश पारित किये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीमारों को दी जाने वाली दवाएं, उपचार कक्ष, बेड, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य उपलब्ध जाँचें, पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, मेडिकल उपकरण और संयंत्र सहित चिकित्सा से जुड़े अन्य सभी साधनों-संसाधनों को परखा। इन केंद्रों पर बीमारों का प्राथमिक उपचार किया जाएगा तथा स्थिति गंभीर होने पर निकट के अस्पतालों और हेल्थ यूनियों में अग्रिम उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर ने मेला ड्यूटी के तहत कार्यरत कर्मचारियों को चिकित्सा के महत्व एवं पवित्रता का आभास कराते हुए सभी को अपनी सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).