यूपी में 2025 का पहला बड़ा रोजगार मेला
वाराणसी। यदि आप नौकरी करने की चाह रखते हैं तो बनारस में आपको एक बड़ा मौका मिलने वाला है जी हां, बनारस में सांसद रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है यहां पर परिवहन निगम, एसबीआई, एचडीएफसी, स्विग्गी, जोमैटो, अमेजॉन जैसे कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। खास बात यह है कि, इसमें जहां 300 सेज्यादा कंपनियां मौका देंगी. यहां 6 लाख से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया जाएगा नए साल में ये यूपी का पहला बड़ा रोजगार मेला है, जिसमें इतनी बड़ी तादाद में आवेदक भाग ले रहे हैं।
कहां लिए जाएंगे इंटरव्यूः वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 4 एवं 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। काशी सांसद रोजगार मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी अब तक इस पोर्टल पर 19010 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया हैं।
कौन सी कंपनियां भाग ले रहींः इस रोजगार मेले में प्रमुख रूप से एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सल्यूशन, फ्लिपकार्ट, एमजाॅन, क्वीसकार्प, एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप समेत करीब 300 कंपनियां भाग ले रही हैं ये कंपनियां कितनी नौकरी ऑफर करेंगी अभी इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन यह तय है कि इस मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा।
अधिकतम पैकेज कितने का होगाः इस रोजगार मेले में अधिकतम छह लाख रुपए तक का पैकेज ऑफर किया जाएगा वहीं, सबसे कम पैकेज 1,80000 सालाना होगा। रोजगार मेला में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को भी नौकरी देने की भी व्यवस्था है।
ऑनलाइन कहां कराएं रजिस्ट्रेशनः अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया गया हैं। बेरोजगार अभ्यर्थी इस पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का लाभ उठा सकते हैं किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).