दौराई-बढ़नी-दौराई साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का किया गया विस्तार
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पूजा के उपरान्त यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलायी जा रही 09657/09658 दौराई-बढ़नी-दौराई साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार किया गया है। यह गाड़ी दौराई से 23 नवम्बर से 21 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को तथा बढ़नी से 24 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2024 प्रत्येक रविवार को 05 अतिरिक्त फेरों के लिये नियमानुसार चलायी जायेगी।
09657 दौराई-बढ़नी साप्ताहिक विशेष गाड़ी दौराई से 23 नवम्बर से 21 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को दौराई से 15.00 बजे प्रस्थान कर अजमेर से 16.15 बजे, किशनगढ़ से 16.50 बजे, जयपुर से 18.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 18.24 बजे, बांदीकुई से 19.50 बजे, भरतपुर से 21.35 बजे, मथुरा जं. से 23.35 बजे, दूसरे दिन हाथरस सिटी से 00.30 बजे, कासगंज से 01.25 बजे, कायमगंज से 02.35 बजे, फर्रूखाबाद से 03.15 बजे, कन्नौज से 04.19 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.02 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.40 बजे, ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.41 बजे, गोमतीनगर से 08.49 बजे, बाराबंकी से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.40 बजे, बलरामपुर से 11.29 बजे तथा तुलसीपुर से 11.56 बजे छूटकर बढ़नी 13.25 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 09658 बढ़नी-दौराई साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को बढ़नी से 19.15 बजे प्रस्थान कर तुलसीपुर से 19.59 बजे, बलरामपुर से 20.52 बजे, गोण्डा से 22.10 बजे, बाराबंकी 23.57 बजे, दूसरे दिन गोमतीनगर से 00.50 बजे, बादशाहनगर से 01.00 बजे, ऐशबाग से 02.15 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 04.37 बजे, कन्नौज से 05.22 बजे, फर्रूखाबाद से 06.42 बजे, कायमगंज से 07.18 बजे, कासगंज से 08.45 बजे, हाथरस सिटी से 09.55 बजे, मथुरा जं. से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.47 बजे, बांदीकुई से 14.42 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.42 बजे, जयपुर से 16.20 बजे, किशनगढ़ से 17.42 बजे तथा अजमेर से 18.55 बजे छूटकर कर दौराई 19.20 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).