लखनऊ में बैंक लूटने वाले एक और लुटरे का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ। लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपियों का एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट में हुए लूट कांड में अब तक दो आरोपी पुलिस की गोलियों से मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल हुआ है। पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड में तीन एनकाउंटर कर चुकी है। जिसमें दो लखनऊ एरिया में हुए हैं। इन दो एनकाउंटरों में एक लुटेरा मारा गया है और दूसरा घायल है। तीसरा एनकाउंट गाजीपुर में हुआ है, जहां एक और आरोपी सनी दयाल मारा गया है।
गाजीपुर से बिहार भागने की तैयारी में था लुटेरा
पुलिस ने बताया कि गाजीपुर जनपद का इलाका बिहार बॉर्डर से लगे होने के कारण, यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना-जाना रहता है। यहीं पर बीती रात बिहार के मुंगेर का रहने वाले एक अपराधी सनी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, जो लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है।
चेंकिंग के दौरान एनकाउंटर
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बारा चौकी जो बिहार के बक्सर से सटा हुआ है, वहां पुलिस बीती रात वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश जा रहे थे, जिसे पुलिस ने रुकने का जब इशारा किया तो इन लोगों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान बदमाशों की बाइक पलट गई, जिसके बाद बाइक पर बैठा एक बदमाश फरार हो गया। जबकि दूसरा सनी दयाल के पैर और छाती में गोली लगी। सनी दयाल बिहार के मुंगेर का रहने वाला है और लखनऊ के बैंक में हुए लॉकर लूट कांड में संलिप्त बताया जा रहा है।
अस्पताल ने किया मृत घोषित
पुलिस ने सनी दयाल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस सनी को गाजीपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पास से ज्वेलरी और नगदी भी बरामद हुई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).