मण्डल रेल प्रबंधक ने टिकट चेकिंग कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
दया शंकर चौधरी
अनुकरणीय कार्यशैली अपनाने वाले मण्डल की वाणिज्य शाखा के कुल 08 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
लखनऊ। मंडलीय कार्यालय में मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा द्वारा 31 दिसंबर को टिकट चेकिंग में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करके रेल राजस्व में वृद्धि करने वाले तथा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट यात्री सेवा प्रदान करने वाले मण्डल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 08 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
इन कर्मचारियों के नाम क्रमशः प्रमोद कुमार भसीन/मुख्य टिकट निरीक्षक/लखनऊ, राजेन्द्र प्रसाद जुयाल/ मुख्य टिकट निरीक्षक/लखनऊ, धर्मेन्द्र कुमार/चल टिकट निरीक्षक/लखनऊ, अरविन्द कुमार सिंह-1/ चल टिकट निरीक्षक/वाराणसी, राकेश कुमार/ चल टिकट निरीक्षक/सुल्तानपुर, दिनेश कुमार मिश्रा/टिकट परीक्षक /वाराणसी एवं राज हंस शंकर/टिकट परीक्षक/वाराणसी हैं। उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कार विजेताओं में एक नाम संजय पाल का भी है, जो कि मण्डल के मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
संजय पाल जो कि 14 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 14208 पद्मावत एक्स्प्रेस पर कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान उन्होंने लखनऊ से बछरावां के बीच गाड़ी के द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की बर्थ संख्या 49-50 पर मूल्यवान सामान और आभूषणों से भरा एक बैग पाया। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि इस बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्री लखनऊ में उतर गए थे। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पाल ने इस बैग को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी तथा यात्री के आने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद इस बैग को सही सलामत अवस्था में यात्री को सौंप दिया गया इस अनुकरणीय कार्य से संजय पाल ने ईमानदारी एवं समर्पित कार्यप्रणाली की एक अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने पुरस्कार विजेता कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इन कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा करते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता एवं संकल्पित भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी ने भी कर्मचारियों की इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).