
WhatsApp ने बैन किए 72 लाख अकाउंट्स
नई दिल्ली। वॉट्सऐप की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है इसका फायदा स्कैमर्स भी उठाते हैं तथा कई मासूम लोगों की जेब खाली कर देते हैं। भारत में बढ़ते ऑनलाइन स्कैम पर नकेल कसते हुए वॉट्सऐप ने एक बड़ा एक्शन लिया। वॉट्सऐप ने जुलाई महीने के भीतर 72 लाख से अधिक अकाउंट को बंद कर दिया यह जानकारी वॉट्सऐप ने साझा की वॉट्सऐप सहित ज्यादातर प्लेटफॉर्म अपनी मंथली गवर्नेंस रिपोर्ट साझा करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने 72 लाख से भी अधिक अकाउंट को 1 जुलाई से 31 जुलाई के चलते बंद किया अधिकतर अकाउंट को भारत में बढ़ते स्कैम को रोकने के लिए बैन किया है। दरअसल, भारत में कई ऑनलाइन स्कैम सामने आ चुके हैं, जिसमें से कुछ स्कैमर्स द्वारा वॉट्सऐप का उपयोग किया गया ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामलों में वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है तत्पश्चात, वह विक्टिम को कोई अट्रैक्टिव ऑफर देता है।
साइबर स्कैम में ज्यादातर विक्टिम लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो जाते हैं इसके बाद वे पुलिस में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराते हैं वॉट्सऐप पर आने वाले फ्रॉड वाले कई मैसेज में पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया जाता है इसमें लोगों को वीडियो या कोई पेज लाइक करने को बोलते हैं। मेटा के इस मैसेजिंग ऐप में उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए कुछ खास विकल्प भी हैं, जिसकी सहायता से कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और उसकी रिपोर्ट की जा सकती है इस वर्ष मई महीने में वॉट्सऐप ने कहा था कि संदिग्ध कॉल्स एवं मैसेज की रिपोर्ट करें, उस पर एक्शन लिया जाएगा फर्जी होने पर उसका अकाउंट बैन होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).