
लखनऊ में चोरों का आतंक, ताला तोड़ उड़ाया 11 लाख का सामान
लखनऊ। अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां आए दिन बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में यहां गाजीपुर इलाके के खंड विकास अधिकारी और गुंडब में कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई। जहां चोर कुल 11 लाख के जेवर और कैश चोर उड़ा ले गए। चोरी की एफआईआर दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में दोनों घटनाएं कैद हुई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में चोरी
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के दो इलाकों में चोरी को अंजाम दिया गया है। जहां अलग-अलग इलाकों में चोरों ने बंद मकानों को निशाना बनाया है। गाजीपुर इलाके में खंड विकास अधिकारी और गुडंबा में कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर कुल 11 लाख के जेवर व नकदी चुरा ली। दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
ताला तोड़कर लूटा सामान
गाजीपुर के सर्वोदय नगर की रहने वाली प्रीति सिंह के पति अमित सिंह खंड विकास अधिकारी हैं। वह पति के साथ सर्वोदय नगर स्थित सरकारी आवास में रहती हैं। प्रीति ने गाजीपुर थाने में घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन में वह अपने गांव गई थीं। 21 अगस्त को सुबह 7.30 बजे जब वह लौटीं तो देखा कि घर के मेन गेट की कुंडी टूटी हुई थी।
7 लाख के जेवर और कैश गायब
बताया जा रहा है कि चोरों ने अलमारियों के लॉकर तोड़े और जेवर और नगद लेकर भाग गए। घर के अंदर गई तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे। अलमारी में रखे 7 लाख के जेवर, नकदी व कीमती सामान गायब थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).