हरतालिका तीज पर करें 1 भी उपाय, मजबूत होगी विवाह की डोर
लखनऊ। सनातन धर्म में पत्नियां पतियों के लिए तमाम व्रत रखती है इसी सिलसिले में आज सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए हरतालिका तीज 2024 का व्रत रख रही हैं। जानकारों के मुताबिक यह व्रत भाद्रपद के महीने में रखा जाता है आइये ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र से जानते हैं इस व्रत के कुछ उपाय, जिससे दांपत्य जीवन खुशहाल होगा।
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक हरतालिका तीज 2024 का व्रत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को रखा जाता है इसका संबंध भगवान शिव से है, इसलिए इसका नाम हरतालिका पड़ा। आज के दिन सुहागिनें और कुआंरी युवतियां निर्जला व्रत का संकल्प लेती है प्रदोष काल के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त पूजा होती है उन्होंने बताया कि यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हरतालिका तीज को गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है हरतालिका तीज व्रत कन्याएं अच्छे पति की प्राप्ति के लिए और विवाहिताएं अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए रखती हैं ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। लिहाजा हरतालिका तीज के दिन अपने सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए और एक अच्छे पति की प्राप्ति के लिए माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। माता पार्वती और शिवजी को खुश करने के लिए अगर पूजा के साथ ही उनके निमित्त हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय भी किए जाएं तो आपके बहुत से काम बन सकते हैं और आपकी खुशहाली को चार चांद लग सकते हैं।
आज के दिन करें ये कारगर उपाय
अगर आप अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं और जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध मिला हुआ जल चढ़ाने के साथ-साथ अपने माथे पर रोली का तिलक भी लगाएं।
अगर आप अपने जीवनसाथी को आर्थिक रूप से स्ट्रांग देखना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव को नमस्कार करके उन्हें आक के 5 फूल चढ़ा कर शिव चालीसा का पाठ करें।
अगर आप अपने जीवन में अक्षय फलों की प्राप्ति और हर क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन किसी जरूरतमंद को अनाज भेंट करने के साथ ही शिव जी के इस मंत्र का जप करें मंत्र है- ऊं नम: शिवाय।
अगर आप अपने शरीर को तंदरुस्त बनाये रखना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाने के साथ-साथ शिवजी को नारियल से बनी मीठाई का भोग लगाएं साथ ही 11 बार ‘ऊं’ शब्द का उच्चारण करें।
अगर आप अपने किसी काम में पूरी तरह से सफलता पाना चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन दूध, दही, शहद, गंगाजल और शक्कर मिलाकर पंचामृत बनाएं और उससे भगवान शिव को भोग लगाएं और उसमें से थोड़ा-सा भोग बचाकर रख लीजिए। बचे हुए भोग को किसी गाय के बछड़े या किसी बैल को खिला दीजिए।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो उसका हल पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन पानी में गंगाजल के साथ केसर भी डालिए और थोड़ी-थोड़ी मात्रा करके सात बार में शिवलिंग पर अर्पित कीजिए।
अगर आपके जीवनसाथी का कोई महत्वपूर्ण काम बहुत दिनों से अटका हुआ है, तो हरतालिका तीज के दिन शाम के समय अपनी कामना पूर्ति के लिए शिव मंदिर में तेल का एक दीपक जलाने के बाद, 11 बार 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जप करें।
अगर आपको बिजनेस डील फाइनल करने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो हरतालिका तीज के दिन शिव-शंभु का नाम लेते हुए बिल्व वृक्ष के तने पर थोड़ा-सा गाय का देशी घी चढ़ाएं साथ ही दोनों हाथ जोड़कर बिल्व वृक्ष को प्रणाम करें।
अगर आप अपनी किस्मत का सितारा चमकाना चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन शिव मंदिर में बेल पत्रों की माला चढ़ाने के साथ ही प्रसाद के रूप में भगवान को केले का फल अर्पित करें।
अगर आप अपनी संतान की तरक्की चाहते हैं, उसके आने वाले जीवन में खुशहाली देखना चाहते हैं तो हरतालिका तीज के दिन 11 बिल्व पत्र लेकर साफ पानी से धोकर उन पर रोली से टीका करके शिवलिंग पर चढ़ायें और हर बार एक बिल्व पत्र चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें गायत्री मंत्र है- ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥
अगर आपके दांपत्यजीवन में मधुरता कम हो गई है, तो मधुरता बढ़ाने के लिए हरतालिका तीज के दिन केले के टुकड़ों को शहद में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाइए।
अगर आपके लड़के या कन्या के लिए रिश्ते तो आ रहे हैं, लेकिन अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे हैं, जैसा आप चाहते हैं, तो हरतालिका तीज के दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर शिवलिंग और मां गौरी पर चढ़ाएं साथ ही गाय को हरा चारा भी खिलाएं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).