अपनी सेवाओं और अनुपालन में आगे रहने वाला ही बैंकिग सेक्टर में रह सकेगा : शरद स. चांडक
स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा 11वां त्रैवार्षिक अधिवेशन आयोजित
लखनऊ (विजुअल लाइव संवाददाता)। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया स्टॉफ एसोसियेशन के 11वां त्रैवार्षिक अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए एसबीआई के मुख्य महाप्रबन्धक शरद स. चांडक कहा कि हमें ग्राहक सेवा एवं अनुपालन पर और अधिक जोर देने की जरूरत है, जो बैंक अपनी सेवाओं और अनुपालन में आगे रहेगा वही बैंकिग सेक्टर में रह सकेगा।
रविवार को यहां अयोध्या मार्ग स्थित आनंदी वाटर पार्क में आयोजित इस अधिवेशन की अध्यक्षता कामरेड अजय पाण्डेय ने की। चांडक इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथिगण में कामरेड संजीव कुमार बंदलिश, (चण्डीगढ) व कामरेड अरूण भगोलीवाल (भोपाल) के साथ स्टेट बैंक के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महासचिव, पर्यवेक्षकों के साथ 1400 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। भगवान श्री गणेश व माँ सरस्वती की वंदना के साथ दीप जलाकर इस अधिवेशन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंडल महांमत्री कामरेड दिनेश कुमार सिंह ने श्रमिक विरोधी कानूनों की समाप्ति, बैंकों के निजीकरण का विरोध, सभी कर्मचारियों को बोनस, पाँँच दिवसीय बैंकिंग शीघ्र करने, आउट सोर्सिंग को समाप्त करने, पेंशन और पारिवारिक पेंशन को अपडेट करने हेतु भारत सरकार को इन्हें शीघ्र लागू करने पर जोर दिया तथा कहा-‘‘न हमें रूकना है और न थकना है।’’
संजीव कुमार बंदलिश (संयोजक-यूएफबीयू तथा महामंत्री-एआईएसबीआईएसएफ) ने बताया हमारा संगठन 20 जुलाई 1920 को पंजीकृत हुआ, जो आज लाखों सदस्यों के साथ एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। उन्होंने वेतन समझौते पर हुए अनेक लाभों बारे में अवगत कराया। कहा कि संगठन की ताकत ही है जो आज सभी कर्मचारियों की मांग पुरी हो रही है।
एआई एसबीआई एसएफ के अध्यक्ष कामरेड अरूण भगोलीवाल ने स्व. कामरेड एमआर अवस्थी को याद करते हुए कहा कि ‘‘हमारे संगठन का यह स्वरूप उनके अथक परिश्रम, त्याग एवं बलिदान का परिणाम है।’’ सभी ने काम.एम आर. अवस्थीे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। प्रतिनिधि सत्र में महामंत्री रिपोर्ट तथा संगठन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बैंकिंग क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े प्रस्तावों को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विचारार्थ एवं स्वीकार करने हेतु प्रस्तुत किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).