
यूट्यूबर्स ने दिए बेहतर निवेश के टिप्स
फाइनेंशियल कॉन्क्लेव कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज
लखनऊ (विजुअल लाइव न्यूज ब्यूरो)। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को फाइनेंशियल कॉन्क्लेव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इससे पहले मलेशिया में 1706 लोगों का फाइनेंशियल कॉन्क्लेव अटेंड करने का रिकार्ड था, जिस रिकॉर्ड को इस कॉन्क्लेव में ध्वस्त किया। 1806 लोगों ने इस भव्य कॉन्क्लेव में प्रतिभाग कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से रिकॉर्ड एनाउंसर स्वप्निल डांगारिकर ने आयोजक को इसका प्रमाण सौंपा।
यूट्यूबर और फिनोविंग्स के संस्थापक मुकुल अग्रवाल की ओर से आयोजित फाइनेंसियल फ्रीडम कॉन्क्लेव में देश भर से जाने माने यूट्यूबर शामिल हुए और अपना अनुभव साझा। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि जितना जल्दी हो सके उतना इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। इन्वेस्टमेंट को अपनी आदत में लाएं, क्योंकि जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट होगा उतना ज्यादा प्रॉफिट होने की उम्मीद बनी रहेगी।
पुष्कर राज ठाकुर ने ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के बारे मे बात करते हुए कहा कि शॉर्ट आयरन कोंडोर एक ऐसा तरीका है जिससे स्टॉक मार्केट से रेगुलर इनकम आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों इंसान ट्रेडिंग में लगातार बेनिफिट नहीं कमा पाता है और नुकसान उठाता है।
अनंत लधा ने बताया स्टॉक मार्केट कोई खेल नहीं है जिसे जब चाहा खेला जब चाहा छोड़ दिया, यह एक व्यापार है। जिसे सोच समझकर ध्यान में रख कर टाइम देना पड़ता है। उन्होंने बताया कि स्टॉक मार्केट में फंडिंग प्रॉसेस का ध्यान देना काफी ज़रूरी है। दर्शकों के सलालों का यूट्यूबरों ने जवाब दिया। इस कॉन्क्लेव में कई यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर जैसे ऋषभ श्रम कानून सलाहकार, एमबीए चायवाला विवेक बिल्लोरे, अनुष्का राठौर, अंग्रेजी कनेक्शन एलिस ब्लू, डेल्टा एक्सचेंज, आरआईजीआई अभिषेक कर, प्रसाद राजेंद्र, जीशान सीकन, कुंवर राज सेठी, सागर सेतिया, कंचन केसरी शामिल हुए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).