
Amazon और Paytm पर भी आप कर सकते है अब इस चीज का इस्तेमाल
नई दिल्ली। पेमेंट कंपनी मोबिक्विक ने हाल ही में एक प्रीपेड कार्ड मोबिक्विक रुपे कार्ड लॉन्च किया जा चुका है कंपनी ने इस प्रीपेड कार्ड के लिए NPCI और एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिला लिया है इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट वेबसाइट पर उपयोग किया जा सकता है, जो रुपे कार्ड को स्वीकार कर सकते है यह कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है जो आपके मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस से लिंक होगा यानी इस कार्ड के मध्य भी आप वॉलेट बैलेंस को उपयोग कर सकते हैं। कंपनी के मर्चेंट नेटवर्क के अतिरिक्त अन्य मर्चेंट को इस कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते है यह 16 अंकों का एक रुपे कार्ड है जिसमें एक्सपायरी डेट और CVV नंबर होता है।
इस कार्ड के माध्यम आप अपने वॉलेट बैलेंस को हर जगह उपयोग कर पाएंगे जहां रुपे कार्ड के माध्यम से पेमेंट लिए जाते हैं अगर कोई ऑनलाइन मर्चेंट जो मोबिक्विक वॉलेट से पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करते है, वहां Debit/Credit कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और मोबिक्विक रुपे कार्ड का 16 अंकों का नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV डालकर पेमेंट करना पड़ेगा इसका मतलब हुआ कि आप मोबिक्विक रुपे कार्ड के माध्यम से आप मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस को अमेजन और पेटीएम पर भी उपयोग कर सकते हैं।
पेटीएम ने भी लॉन्च किया है वॉलेट ट्रांजिट कार्ड
इतना ही नहीं हाल ही में पेटीएम ने वॉलेट ट्रांजिट कार्ड लॉन्च कर दिया गया है यह कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है जो आपके पेटीएम वॉलेट बैलेंस से लिंक होने वाला है इस कार्ड को रुपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिए गए है। फिलहाल इसे वर्जुअल कार्ड में रूप में मिल रहा है और जल्द ही फिजिकल कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है यह 16 अंकों का एक कार्ड होगा जिसमें एक्सपायरी डेट और CVV नंबर होंगे इस कार्ड के माध्यम आप अपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह उपयोग कर सकते है जहां रुपे कार्ड के जरिए पेमेंट स्वीकार कर सकते है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).