
राजस्थान में वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन
जयपुर। अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सक्रिय हो गई हैं। अपने वफादार भाजपा नेताओं के साथ वह लगातार बैठकें कर रही हैं और दावा किया है कि अगले साल चुनावों में 200 विधानसभा सीटों में से 163 से अधिक पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। इसके कारण उन्होंने बीकानेर और चुरू का दौरा किया, जो पार्टी की ओर से घोषित कार्यक्रम नहीं था उन्होंने इस दौरन कई मंदिरों के दर्शन किए और उन्होंने अपने इस दौरे को व्यक्तिगत टूर बताया।
बीकानेर और चुरू में वसुंधरा की जनसभाओं में समर्थकों की भारी भीड़ इकठ्ठा हुई। यहां अपने शक्ति प्रदर्शन से उन्होंने दिल्ली में बैठे शीर्ष नेतृत्व को यह मैसेज पहुंचा दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में मजबूती के साथ खड़ी हैं। भाजपा में सीएम पद की दावेदारी को लेकर रस्साकशी चल चल रही है। इस दौड़ में हनुमान बेनीवाल का भी नाम शामिल है। कुछ समय पहले उन्होंने सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर कहा था कि, बिना दूल्हे बारात नहीं हो सकती। भाजपा में 10-12 दूल्हे बैठे हैं और एक लुटेरी दुल्हन बैठी है।
बता दें कि, इस समय भाजपा की राज्य इकाई कई गुटों में बंटी हुई नज़र आ रही है और कई नेताओं की नजर सीएम पद पर है। बीते कुछ वर्षों में राजे के प्रति वफादार गुट और गुजरात भाजपा इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया के समर्थकों के बीच दरार की खबरों ने राज्य में भाजपा में जारी अंतरकलह को और उजागर किया है। 2019 में पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से वसुंधरा राजे पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुई हैं। वहीं, पूनिया ने अनुशासनहीनता के इल्जाम में रोहिताश शर्मा जैसे राजे समर्थकों को पार्टी से बाहर कर दिया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).