
सपा विधायक अतुल प्रधान की विधायकी पर मंडराया ख़तरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के MLA अतुल प्रधान की विधायकी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है दरअसल, विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे संगीत सोम की तरफ से दाखिल की गई याचिका के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अतुल प्रधान को नोटिस भेजा है। संगीत सोम की तरफ से दाखिल गई याचिका में अतुल प्रधान पर आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप लगाया गया है इसे आधार बनाते हुए अतुल प्रधान की विधायकी को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने अतुल प्रधान को नोटिस जारी किया है और सुनवाई की अगली तारीख 4 जुलाई मुक़र्रर की है उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख को अतुल प्रधान अदालत के समक्ष हाजिर होंगे और सभी कागज़ातों के साथ अपना लिखित बयान भी जमा करेंगे। संगीत सोम के वकील के मुताबिक, मेरठ जिले के सरधना विधानसभा क्षेत्र से 19 जनवरी 2022 को नामांकन दाखिल करते समय अतुल प्रधान ने अपने खिलाफ लंबित 11 आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी थी बताया गया कि इन सभी पेंडिंग मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है और संज्ञान भी लिया जा चुका है।
पूर्व MLA संगीत सोम के वकील केआर सिंह की तरफ से ये भी कहा गया है कि 11 आपराधिक मामलों की जानकारी न देना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है, जो प्रत्याशी के चुनाव को निरस्त कर देगा। बता दें कि इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में मेरठ जिले की सरधना सीट से सगीत सोम को अतुल प्रधान ने 18 हजार 200 वोटों से मात दी थी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).