
चीन में क्रैश हुए Boeing 737 का मिला दूसरा Black Box
नई दिल्ली। चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन की खोज और बचाव कार्य लगातार चल रहा है बचाव कार्य के बीच चीन को अब प्लेन का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है यह प्लेन सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। खोज में एक ब्लैक बॉक्स पहले ही मिल गया था, जिसकी जांच की जा रही है जानकारी के मुताबिक उप दमकल प्रमुख हुआंग शानग्वू ने कहा कि 300 से ज्यादा कर्मी खोज अभियान में शामिल हैं।
चीन में हादसे का शिकार फ्लाइट
आपको बता दें कि सोमवार को चीन में हादसे का शिकार हुई फ्लाइट MU5735 के पीड़ितों के लिए आपातकालीन कर्मचारी द्वारा दक्षिणी गुआंग्शी क्षेत्र में खोज की जा रही है दुःख की बात ये है दुनिया को झकझोर देने इस हादसे में अब तक कोई भी जीवित नहीं मिला है।
ब्लैक बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर
बता दें कि ब्लैक बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर में इंजन की आवाज, ‘ऑडियो अलर्ट’ और ‘बैकग्राउंड साउंड’ रिकॉर्ड होते हैं। ब्लैक बॉक्स के मिलने पर हादसे की सही वजह पता चल सकती है चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के विमानन सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख ने जानकारी दी है कि क्षतिग्रस्त हालत में मिले ब्लैक बॉक्स को बीजिंग स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया था।
विमान में 132 यात्री सवार थे
ज्ञात हो कि हाल ही में चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न’ का प्लेन बोईंग 737-800 एक पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार को हादसे का शिकार हो गया था विमान में 132 यात्री सवार थे जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).