
दिल्ली मण्डल के होलम्बी कलॉं-बादली स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कुछ रेलगाडियॉं रद्द
दया शंकर चौधरी
लखनऊ/नई दिल्ली। दिल्ली मंडल के होलम्बी कलां-बादली स्टेशनों के बीच पुल संख्या 41, 43 एवं 44 पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने हेतु 15 मई दोपहर 12.20 से सांय 04.20 बजे तक चार घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। परिणामस्वरूप नियमानुसार कुछ रेलगाडियां प्रभावित रहेंगी।
रेलगाडि़यां रद्द
15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल रद्द रहेगी। परिणामस्वरूप 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली कुरूक्षेत्र-दिल्ली जं. ईएमयू स्पेशल रद्द रहेगी। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली अमृतसर- नई दिल्ली अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी ।
रेलगाडि़यां आंशिक रूप से रद्द
15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त करेगी। परिणामस्वरूप दिनांक 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14507 दिल्ली जं.–फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला छावनी से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली जं.-अम्बाला छावनी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली शकूरबस्ती रोहतक जाखल धुरी लुधियाना होकर चलाया जायेगा ।
रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित
15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली नई दिल्ली ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस को सांय 04.05 बजे चलाया गया। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को दोपहर 01.45 बजे चलाया जायेगा ।
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना
14 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस को पलवल-सब्जी मंडी के बीच 65 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली पठानकोट-दिल्ली जं. एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली जम्मूतवी नांदेड एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 15 मिनट रोक कर चलाया जायेगा। 15 मई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को सोनीपत-नरेला के बीच 10 मिनट रोक कर चलाया जायेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).