
रेलवे प्रशासन ने की ज्वलनशील, विस्फोटक सामग्री लेकर ट्रेनों में यात्रा न करने की अपील
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा यात्री सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए छठ पूजा पर्व के दौरान चलने वाली नियमित एवं स्पेशल ट्रेनों के संचलन एवं सुरक्षित यात्रा के परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा यह अपील की गई हैं कि, किसी भी प्रकार की ज्वलनशील/विस्फोटक सामग्री लेकर ट्रेनों में यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है। ट्रेन की छत एवं पावदान पर बैठकर एवं खडे़ होकर यात्रा न करें, यह जानलेवा हो सकता है।
स्टेशनों पर तथा फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ न इकट्ठा करे। रेलवे ट्रेक को निर्धारित स्थान से ही पार करें, इसके लिए स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिजों का प्रयोग करें। यात्रा के दौरान स्टेशन/ट्रेनों में पड़ी लावारिस वस्तुओं को न छुए तथा जानकारी होने पर आरपीएफ/जीआरपी स्टॉफ को तत्काल सूचित करें। यात्री स्टेशनों पर यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर तथा सुखद यात्रा हेतु अपने साथ कम सामान लेकर चलें। भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा की तत्पर है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 पर सम्पर्क कर सकते है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).