
चिनहट में बिजली की अघोषित कटौती से जनता त्राहिमाम
सबमर्सिबल को बिजली न मिलने से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
लखनऊ। सूबे में अघोषित बिजली कटौती से जनता त्राहिमाम कर रही है। 24 घण्टे में मात्र कुछ घंटे ही बिजली मिलने से जनता का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो और बुरा है। 24 घण्टे बिजली देने का दावा खोखला ही नजर आ रहा है। शनिवार को चिनहट डिवीजन के कई क्षेत्रों में बिजली की अघोषित की गई। बिजली न आने से लोग एक-एक बूंद पानी को तरस गए। खास बात यह है कि विद्युत सबस्टेशन का फोन लगातार व्यस्त रहा। बिजली की क्या स्थिति है? कब तक आएगी? यह जवाब पाने के लिये लोग घंटो परेशान रहे। छुट्टी को दिन होने के कारण विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन भी नहीं उठा।
राजधानी में शनिवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश के कारण उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। इस बीच बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों की मुसिबत तीन गुना हो गई है। शुक्रवार की देर से शनिवार तक चिनहट डिवीजन सहित आस-पास के क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती की गई। कमता विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाला कल्याणी विहार, मुलायम नगर, विमलनगर, अजयनगर, कमता, वासुदेव नगर इस्माइलगंज, आदर्श नगर, शंकरपुरी, गोविंद विहार, मुलायम नगर, सुरेंद्रनगर, बालाजी पुरम, गहमरकुंज, गुलजार कालोनी सहित आस-पास के इलाकों में दिन भर बिजली की आवाजाही लगी रही। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि रोजना लगभग 3 से 4 बार बिजली काटी जा रही है। कटौती का समय 15 मिनट से 45 मिनट तक का होता है। कई बार इससे भी ज्यादा कटौती हो रही है। लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। उधर चिनहट विद्युत सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले साईं रेजीडेंसी, उत्तरधौना, मानस गार्डेन में सुबह से बिजली की कटौती देखने को मिली। और तो और जिम्मेदार अधिकारियों को फोन भी नहीं उठा। सबस्टेशन के सीयूजी नंबर पर लोग घंटो फोन मिलाते रहे लेकिन उनका एसएसओ से कोई सम्पर्क नहीं हो सका। लोगों को इस बात का दिलासा तक नहीं मिल सका की बिजली कितनी देर में आएगी। अघोषित बिजली काटौती के कारण सबमर्सिबल नहीं चल पाया जिससे लोग एक-एक बूंद पानी को तरस गये।
देवा रोड ब्रेक डाउन के कारण बढ़ी समस्या
लखनऊ। देवा रोड स्थित 220 केवी ट्रांसमीशन से देवा रोड शिवपुरी 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशन को ब्रेक डाउन होने से सप्लाई नहीं मिल रही थी। ट्रांसमीशन से सबस्टेशन दो लाइनों के माध्यम से सप्लाई दी जाती है। शनिवार को चिनहट सेकेंड लाइन ब्रेक डाउन हो गया। केबिल फाल्ट को दुरूस्त करने में काफी समय लग गया। एक लाइन के ब्रेक डाउन हो जाने सबस्टेशन को प्रयाप्त बिजली नहीं मिल रही थी। जिसके कारण रोस्टिंग करना पड़ा। विभागीय जूनियर इंजीनियर और विद्युत सबस्टेशन के कर्मचारी ब्रेक डाउन को ठीक करने में पसीना बहाते दिखा। अधिकारियों ने बताया कि दो सप्लाई लाइन में से एक ब्रेक डाउन होने के कारण एक पर पावर लोड बढ़ गया। जिससे रोस्टिंग करनी पढ़ी है। खबर लिखे जाने तक रोस्टिंग जारी है।
रविवार को भी बांधित रहेगी आपूर्ति
लखनऊ। लौलाई विद्युत उपकेन्द्र चिनहट में ओवर लोडेड 5 एमवीए से 10 एमवीए पावर परिवर्तक पर लोड शिफ्ट किये जाने के कारण रविवार को भी कई इलाकों में विद्युत सप्लाई बांधित रहेगी। अधिषाशी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह की ओर से जारी एक बयान में कहा कि यह कटौती सुबह 11 बजे से 12 बजे तक की जाएगी। जिसमें मल्हौर, सरिता विहार, नंदी बिहार, सराय शेख, बड़ा भरवारा, मल्हौर पुरवा, डूडा कॉलोनी, असरा सोसायटी, ड्रीम गार्डन लौलाई गांव, लौलाई पुरवा, साईं विहार, देवरिया गांव आदि क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).