
भारत की राष्ट्रपति 20 से 22 नवंबर तक ओडिशा और आंध्र प्रदेश का करेंगीं दौरा
दया शंकर चौधरी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को बारीपदा में अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के 36वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यिक महोत्सव के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे। उसी दिन, वह कुलियाना में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति 21 नवंबर को पहाड़पुर गांव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वह बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगी जहां से वह तीन नई ट्रेनों (बादामपहाड़-टाटानगर मेमू; बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस; और बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाएंगी। नए रायरंगपुर डाक मंडल का उद्घाटन; रायरंगपुर डाक मंडल का स्मारक कवर जारी करेंगे और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। वह बादामपहाड़ शालीमार एक्सप्रेस से बादामपहाड़ से रायरंगपुर तक यात्रा करेंगी। उसी शाम, राष्ट्रपति वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बुर्ला के 15वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
राष्ट्रपति संबलपुर में 22 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज, संबलपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा अभियान - नए भारत के लिए नई शिक्षा का शुभारंभ करेंगे। बाद में, राष्ट्रपति पुट्टपर्थी का दौरा करेंगी जहां वह श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).